भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरा मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने पूजा वस्त्राकर की शानदार पारी के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर ने 27 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी खेली थी।
पूजा वस्त्राकर जब बल्लेबाजी करने के लिए आईं तब मैदान पर उनके साथ एक अजीब वाक्या हुआ। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा के बीच रन लेते वक्त कॉल में मिक्सअप हो गया जिसके चलते दोनों भारतीय बल्लेबाजों को एक छोर पर ही दौड़ते हुए देखा गया। दोनों खिलाड़ी अपना-अपना विकेट बचाने के लिए एक छोर पर ही दौड़ते हुए नजर आए थे।
यह वाक्या भारत की बल्लेबाजी के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर घटा था। दोनों खिलाड़ियों को एक छोर पर दौड़ते हुए देखना काफी फनी था। थर्ड अंपायर की मदद से यह निर्णय लिया गया कि इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन रन आउट हुआ है। दीप्ति शर्मा को दुखी मन से निराश होकर पवेलियन जाना पड़ा था। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कई बार इसी अंदाज में रनआउट होते हुए देखा जा चुका है जिसके बाद उनका काफी मजाक भी बना था।
Perry & McGrath were outstanding, then the easiest run out of Healy's career! #AUSvIND pic.twitter.com/gT3e5oC0O2
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 9, 2021
Not how running between wickets is meant to be done! #AUSvIND https://t.co/DjVkdltbjq
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 9, 2021