भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी पूजा वस्त्रकर इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं लेकिन पिछले कुछ दिन उनके लिए किसी सपने से कम नहीं रहे। महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने पूजा को 1.9 करोड़ की भारी धनराशि खर्च करके अपनी टीम में शामिल कर लिया। किसी ने भी नहीं सोचा था कि पूजा को इतनी बड़ी रकम मिलेगी लेकिन उनकी किस्मत चमकी और वो झटके में 1,9 करोड़ ले गईं।
हालांकि, पूजा के पापा बंधन राम वस्त्रकर उनसे खुश नहीं हैं और वो चाहते हैं कि पूजा ऑक्शन से मिले पैसों को फिक्सड डिपॉजिट (FD) में जमा कर दे। पूजा के पापा की नाराजगी की वजह बेहद दिलचस्प है। उनका मानना है कि पूजा बहुत पैसा बर्बाद करती हैं। दरअसल, हुआ ये कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले पूजा ने अपने पापा के लिए 15 लाख रुपये की कार खरीदी थी लेकिन इस गिफ्ट को उनके पापा "पैसे की बर्बादी" कहते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बंधन राम जी ने कहा, “वो बहुत पैसे बर्बाद करती है। मैं चाहता हूं कि वो ये सारे पैसे का एफडी कर ले। चार साल की उम्र से, वो क्रिकेट में है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन भारत के लिए खेलेगी। लेकिन वो हमेशा ये जानती थी। जब भी वो क्रिकेट के लिए पैसे मांगती थी, मैं उसे ये कहकर चिढ़ाता था कि वो क्रिकेट में अपना समय क्यों बर्बाद कर रही है। वो कहती थी, 'आप देखना, मैं एक दिन इंडिया के लिए खेलूंगी।'