Cricket Image for Pooja Vastrakar Trolled Because Of Her Looks (Pooja Vastrakar)
टीम इंडिया की महिला तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। पूजा वस्त्राकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की जिसपर कुछ यूजर्स कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। पूजा वस्त्राकर ने सिंपल लुक में बॉय कट हेयर में कार के साथ फोटो पोस्ट की थी। कुछ हफ्तों पहले पूजा वस्त्राकर द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर हजारों लाइक आने के साथ ही काफी कमेंट भी आए हैं।
beacon__boss नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्या महिला टीम में लड़कों को खेलने की अनुमति मिल गई?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'झक्कास पूजा भाई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भैय्या आपकी शादी हो गई?'


