X close
X close

'क्या महिला टीम में लड़कों को खेलने की अनुमति मिल गई', पूजा वस्त्राकर को देखकर आ रहे हैं ऐसे कमेंट

पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ट्रोल हो रही हैं। पूजा वस्त्राकर ने अब तक भारत के लिए कुल 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30 विकेट लिए हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 18, 2023 • 17:33 PM

टीम इंडिया की महिला तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। पूजा वस्त्राकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की जिसपर कुछ यूजर्स कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। पूजा वस्त्राकर ने सिंपल लुक में बॉय कट हेयर में कार के साथ फोटो पोस्ट की थी। कुछ हफ्तों पहले पूजा वस्त्राकर द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर हजारों लाइक आने के साथ ही काफी कमेंट भी आए हैं।

beacon__boss नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्या महिला टीम में लड़कों को खेलने की अनुमति मिल गई?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'झक्कास पूजा भाई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भैय्या आपकी शादी हो गई?' 

Trending


एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ICC को इसकी जांच करनी चाहिए। पूजा वस्त्राकर एक पुरुष हैं लेकिन महिला टीम में शामिल होने के लिए झूठ बोल रही हैं ... बात यह है कि कई ईरानी फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने खुद को महिला बताया और वास्तविकता में वो पुरुष थे, यह सिर्फ स्टेरॉयड हो सकता है या टेस्टोस्टेरोन की खुराक ताकि मर्दाना दिख सकें। इसे डोपिंग माना जाना चाहिए अगर गलत पाया गया तो उसे जेल में डाल दो।'

यह भी पढ़ें:

Cricket Image for Prithvi Shaw Got The Support Of Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar

'बुरे वक्त में तुम्हारे साथ हूं', पृथ्वी शॉ को मिला सचिन तेंदुलकर के बेटे का साथ

बता दें कि तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने अब तक भारत के लिए कुल 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन 45 मैचों में पूजा वस्त्राकर ने शानदार ढंग से गेंदबाजी करते हुए कुल 30 विकेट झटके हैं। लास्ट 5 टी20 मैचों में पूजा वस्त्राकर ने (0/18, 2/16, --, 1/30, 1/21) 4 विकेट लिया है। फिलहाल टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप 2023 खेलने के लिए साउथ अफ्रीका में है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड महिला के खिलाफ 18 फरवरी को है।