दुनियाभर में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय होता जा रहा है और ये खेल ना सिर्फ युवाओं को बल्कि कई उम्रदराज क्रिकेटर्स को भी अपनी ओर खींच रहा है। इसका नतीजा ये निकला है कि पुर्तगाल से एक ऐसी ही उम्रदराज खिलाड़ी ने डेब्यू करके इतिहास रच दिया है। पुर्तगाल की जोआना चाइल्ड ने 64 साल की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करके अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है।
वो इस उम्र में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गई हैं और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। 64 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 7 अप्रैल को नॉर्वे के खिलाफ अल्बर्गारिया में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पुर्तगाल के लिए खेला। चाइल्ड ने फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रयू ब्राउनली (62 वर्ष, 145 दिन) और केमैन के मैली मूर (62 वर्ष, 25 दिन) को पीछे छोड़ते हुए सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। अब वो केवल जिब्राल्टर की सैली बार्टन से पीछे हैं, जिन्होंने 66 वर्ष और 334 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
हालांकि, वो अपने डेब्यू पर कुछ खास नहीं कर पाईं और आउट होने से पहले उन्होंने केवल 2 रन बनाए। इस मैच में पुर्तगाल ने 110 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की। जोआना को दूसरे और तीसरे टी-20 इंटरनेशनल दोनों के लिए प्लेइंग इलेवन में रखा गया, जिससे उनकी टीम को नॉर्वे पर 2-1 से सीरीज जीतने में मदद मिली। जोआना ने तीन दिन में तीन मैच खेलकर दिखाया कि वो बेशक उम्र से बूढ़ी हो गई हैं लेकिन उनके अंदर का जोश और फिटनेस अभी भी बरकरार है।