Match Highlights: प्रभसिमरन सिंह(Prabhsimran Singh) और प्रियांश आर्या( Priyansh Arya) की धमाकेदार पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स(PBKS) ने आईपीएल(IPL) 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के खिलाफ 201 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, कोलकाता की पारी के शुरू होते ही बारिश ने दस्तक दी और मैच बिना नतीजे के खत्म हो गया। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से संतोष करना पड़ा।
ईडन गार्डन्स के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही। ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में ही टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 56 रन तक पहुंचा दिया।
दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट्स लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 10वें ओवर में प्रियांश ने अपनी फिफ्टी पूरी की। अगले ही ओवर में दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी कर डाली, जिससे पंजाब ने मजबूत नींव रखी।