VIDEO: 4 साल बाद खेल रहे प्रदीप सांगवान ने फाफ डु प्लेसिस को दिया चकमा, 0 पर आउट कर भेजा पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) शनिवार (30 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पारी के दूसरे ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) शनिवार (30 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पारी के दूसरे ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) ने बेहतरीन गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों उन्हें कैच आउट कराया।
ओवर की पाचवीं गेंद पर सांगवान ने ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद डाली जो एंगल के साथ बाहर जा रही थी। जिसपर डु प्लेसिस गलती कर बैठे और एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव लगाने चले गए। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पीछे विकेटकीपर साहा ने एक आसान सा कैच लपका।
Trending
बता दें कि सांगवान 4 साल बाद आईपीएल मुकाबले खेल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। मुंबई ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन के मेगा ऑक्शन में गुजरात ने उनके लिए सिर्फ 20 लाख रुपये खर्च किए। अपना 40वां मुकाबला खेल रहे सांगवान इस टूर्नामेंट में 36 विकेट चटका चुके हैं।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
फाफ डु प्लेलिस इस सीजन अपनी टीम के लिए अब तक सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 10 मैच में 278 रन बनाए हैं, जिसें दो अर्धशतक शामिल है। पिछले कुछ मुकाबलों में वो बेरंग दिखाई दिए हैं।