रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) शनिवार (30 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पारी के दूसरे ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) ने बेहतरीन गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों उन्हें कैच आउट कराया।
ओवर की पाचवीं गेंद पर सांगवान ने ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद डाली जो एंगल के साथ बाहर जा रही थी। जिसपर डु प्लेसिस गलती कर बैठे और एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव लगाने चले गए। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पीछे विकेटकीपर साहा ने एक आसान सा कैच लपका।
बता दें कि सांगवान 4 साल बाद आईपीएल मुकाबले खेल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। मुंबई ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन के मेगा ऑक्शन में गुजरात ने उनके लिए सिर्फ 20 लाख रुपये खर्च किए। अपना 40वां मुकाबला खेल रहे सांगवान इस टूर्नामेंट में 36 विकेट चटका चुके हैं।