Prankster Jarvo reveals his favourite Indian Cricketer (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जीतना लुत्फ दर्शकों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखकर उठाया उतना ही मैदान पर बार-बार घुस कर दर्शकों को हंसी के पल देने वाले जारवो को भी लोगों ने खूब सराहा।
जारवो का पूरा नाम डेनियल जार्विस है। पहले तीन मैचों में उन्होंने 2 बार मैदान पर दस्तक दी। इस दौरान उन्होंने दोनों बार भारत की जर्सी में दस्तक दी।
जारवो एक फिल्मेकर, कोमेडियन और एक प्रैंकस्टर है। यूट्यूब पर उनके 100 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है जिसका नाम 'बीएमडब्ल्यू जारवो।'