टीम इंडिया की ओपनर Pratika Rawal इतिहास रचने के करीब, 37 साल पुराना World Record तोड़ने का मौका (Image Source: Twitter)
ICC Women's Cricket World Cup 2025 Stats Preview: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बैटर प्रतिका रावल (Pratika Rawal ODI) के पास 30 सितंबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मेजबान भारत औऱ श्रीलंका के बीच गुवाहटी में खेला जाएगा।
प्रतिका को महिला वनडे इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने के लिए 192 रनों की ज़रूरत है। अगर वह अगली पांच पारियों में ऐसा कर लेती हैं, तो वह महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगी। फिलहाल यह कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 23 पारियों में (1988 में) यह मुकाम हासिल किया था।
भारत के लिए मिताली राज (29 पारी) में सबसे तेज यह कारनामा किया है।