दिल्ली डेयरडेविल्स के सहायक कोच बने प्रवीण आमरे
भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में मुंबई की रणजी टीम के कोच प्रवीण आमरे को आने वाले सीजन के लिए आईपीएल टीम दिल्ली
नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.) । भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में मुंबई की रणजी टीम के कोच प्रवीण आमरे को आने वाले सीजन के लिए आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना सहायक कोच बनाया है। आमरे ने दक्षिण अफ्रीका के एरिक सिमोन्स की जगह ली है जो आईपीएल के पांच संस्करणों में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ थे।
बता दें कि घरेलू सर्किट में आमरे को सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक माना जाता है और उन्होंने अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा जैसे कई खिलाड़ियों की सफलता के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वह देश के पहले पेशेवर कोच हैं जो तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे खिलाड़ियों का मामला व्यक्तिगत आधार पर देखते हैं।
Trending
आमरे ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों के साथ काम करना एक शानदार अनुभव होगा। हमारे पास जेपी डुमनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी, सौरभ तिवारी जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे उन्हें तकनीकी विशेषज्ञता उपलब्ध कराने और डेयरडेविल्स की आईपीएल-8 में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करने की उम्मीद है।’’ आमरे विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रही मुंबई की एक दिवसीय टीम के साथ अहमदाबाद गए हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप