Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका, BCCI के इस नियम के चलते आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे प्रवीण तांबे 

नई दिल्ली, 13 जनवरी | वरिष्ठ लेग स्पिनर प्रवीण तांबे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चूंकि तांबे टी-10 लीग में

Advertisement
Pravin Tambe KKR
Pravin Tambe KKR (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 13, 2020 • 02:56 PM

नई दिल्ली, 13 जनवरी | वरिष्ठ लेग स्पिनर प्रवीण तांबे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चूंकि तांबे टी-10 लीग में खेल चुके हैं इसलिए वे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 13, 2020 • 02:56 PM

अधिकारी ने कहा, "बीसीसीआई का नियम साफ तौर पर यह कहता है कि भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में खेलेंगे या फिर वह इससे दूर रहें और अन्य देशों की लीगों में खेलें। उनका नाम टी-10 लीग में भेजना और अब उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनाना साफ तौर पर बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ होगा। इसलिए वह नहीं खेल सकते।"

Trending

तांबे को पिछले महीने हुई आईपीएल नीलामी में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा था।

तांबे इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल पदार्पण किया था। वह अभी तक आईपीएल में 33 मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं।
आईपीएल का आगामी सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है।
 

Advertisement

Advertisement