Pravin Tambe KKR (IANS)
नई दिल्ली, 13 जनवरी | वरिष्ठ लेग स्पिनर प्रवीण तांबे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चूंकि तांबे टी-10 लीग में खेल चुके हैं इसलिए वे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे।
अधिकारी ने कहा, "बीसीसीआई का नियम साफ तौर पर यह कहता है कि भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में खेलेंगे या फिर वह इससे दूर रहें और अन्य देशों की लीगों में खेलें। उनका नाम टी-10 लीग में भेजना और अब उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनाना साफ तौर पर बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ होगा। इसलिए वह नहीं खेल सकते।"
तांबे को पिछले महीने हुई आईपीएल नीलामी में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा था।