Pravin Tambe (IANS)
सेंट जोन्स, 7 जुलाई | लेग स्पिनर प्रवीण तांबे कैरिबियिन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहे हैं। उन्हें लीग की फ्रेंचाइजी त्रिनिबागो ने अपने साथ जोड़ा है।
शाहरूख खान के मालिकाना हक वाली इस टीम के लिए तांबे अगले सीजन में खेलेंगे। 48 साल के तांबे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले चुके हैं।
आईपीएल 2020 में ताम्प्बे को शाहरूख खान की ही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था लेकिन बाद में आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने उन्हें टी-10 लीग में खेलने के कारण अयोग्य बता दिया था।