Advertisement

SA20: राइली रूसो ने जड़ा धमाकेदार पचासा, रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी प्रिटोरिया कैपिटल्स

राइली रूसो (Rilee Rossouw) के अर्धशतक औऱ गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन से प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने बुधवार (8 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए SA20 2023 के पहले सेमीफाइनल में पार्ल रॉयल्स (Paarl...

Advertisement
SA20: राइली रूसो ने जड़ा धमाकेदार पचासा, रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी प्रिटोर
SA20: राइली रूसो ने जड़ा धमाकेदार पचासा, रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी प्रिटोर (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2023 • 07:42 AM

राइली रूसो (Rilee Rossouw) के अर्धशतक औऱ गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन से प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने बुधवार (8 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए SA20 2023 के पहले सेमीफाइनल में पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) को 29 रनों से हरा दिया। कैपिटल्स इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कैपिटल्स के 153 रन के जवाब में रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 124 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2023 • 07:42 AM

स्टार खिलाड़ी रहे फ्लॉप

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन रॉय (0) के रूप में पहला झटका लगा। फिर थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे, जिससे पारी संभल नहीं सकी। कप्तान डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 21 रन का योगदान दिया। 

कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्खिया, इथान बोस, आदिल रशीद, जेम्स नीशम ने दो-दो, वहीं राइली रूसो औऱ मिगेल प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट हासिल किया।

रूसो ने जड़ा धमाकेदार पचास

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने राइली रूसो के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। रूसो ने 41 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके औऱ तीन छक्के जड़े।  फिल सॉल्ट औऱ इथान बोस ने 22-22 रन बनाए। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रॉयल्स के लिए एंडिले फेहलकुलवायो ने तीन,तबरेज शम्सी ने दो, इवान जोन्स और ब्योर्न फोर्टुइन ने एक-एक विकेट लिया।

बता दें कि आईपीएल 2023 में राइली रूसो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे, इस सीजन के ऑक्शन में दिल्ली ने उन्हें 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। प्रिटोरिया कैपिटल्स का मालिकाना हक भी दिल्ली कैपिटल्स के पास ही है। 

Advertisement

TAGS
Advertisement