SA20: राइली रूसो ने जड़ा धमाकेदार पचासा, रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी प्रिटोर (Image Source: Google)
राइली रूसो (Rilee Rossouw) के अर्धशतक औऱ गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन से प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने बुधवार (8 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए SA20 2023 के पहले सेमीफाइनल में पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) को 29 रनों से हरा दिया। कैपिटल्स इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कैपिटल्स के 153 रन के जवाब में रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 124 रनों पर ऑलआउट हो गई।
स्टार खिलाड़ी रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन रॉय (0) के रूप में पहला झटका लगा। फिर थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे, जिससे पारी संभल नहीं सकी। कप्तान डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 21 रन का योगदान दिया।