Pressures of leading IPL team, young family could be behind Virat's call says Dale Steyn (Image Source: BCCI)
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का कहना है कि आईपीएल की टीम का नेतृत्व करने का दबाव और युवा परिवार का होना रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के इस आईपीएल के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले का कारण हो सकता है।
आरसीबी ने रविवार की देर रात घोषणा की थी कि कोहली आईपीएल 2021 सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ेंगे। कोहली ने कुछ दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का भी फैसला किया था।
स्टेन ने कहा, "कोहली आरसीबी के साथ शुरूआत से हैं। मुझे नहीं पता, जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ता है आप चीजों को प्राथमिकता देने लगते हैं। कोहली का युवा परिवार है और कप्तानी दिमाग पर बोझ डालती है और इससे आपके निजी जीवन पर दबाव बढ़ता है।"