Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चुनौती

चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप क्रिकेट में कल अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अफगानिस्तान के सामने यह मैच टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चुनौती होगी

Advertisement
 Australia vs Afghanistan
Australia vs Afghanistan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 03, 2015 • 08:04 AM

नई दिल्ली, 03 मार्च (CRICKETNMORE) । चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप क्रिकेट में कल अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अफगानिस्तान के सामने यह मैच टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चुनौती होगी। वाका की रफ्तार और उछाल का हालांकि अफगानिस्तान को अनुभव नहीं है। इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन और मिशेल स्टार्क जरूर उठायेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 03, 2015 • 08:04 AM

भारत के खिलाफ वाका की इसी पिच पर संयुक्त अरब अमीरात की टीम 102 रन पर आउट हो गई थी। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने भी स्वीकार किया कि वाका पर खेलना उनके लिये बड़ी चुनौती होगा। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि सुरक्षा कारणों से संयुक्त अरब अमीरात हमारा घरेलू मैदान रहा है जहां की पिचें धीमी और स्पिनरों की मददगार है। वहीं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पिचें रफ्तार और उछालभरी हैं।

Trending


जरूर पढ़ें : क्रिकेट के उत्थान और लोकप्रियता के लिए काम करूंगा


अफगानिस्तान ने हालांकि वर्ल्ड कप के एक मैच में श्रीलंका के चार विकेट महज 51 रन पर उखाड़ दिये थे। स्कॉटलैंड के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज हामिद हसन और शापूर जदरान इसे बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं 96 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज सामिउल्लाह शेनवारी का इरादा फिर बड़ा स्कोर बनाने का होगा। स्कॉटलैंड को हराने से पहले बांग्लादेश और श्रीलंका से हार चुका अफगानिस्तान अभी भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की दौड़ में है। ऑस्ट्रेलिया को हराना उसके लिये लगभग असंभव है लेकिन अगर ऐसा होता है तो आधुनिक क्रिकेट का यह सबसे बड़ा उलटफेर होगा।

ऑस्ट्रेलिया को यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। पहले मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेट हो गया जबकि पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने उसे एक विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस फिटनेस कारणों से यह मैच नहीं खेल सकेंगे जिनकी जगह जोश हेजलवुड के खेलने की उम्मीद है।

टीमें इस प्रकार हैं :

ऑस्ट्रेलिया : माइकल क्लार्क (कप्तान), जॉर्ज बेली, डेविड वॉर्नर, एरन फिंच, शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ, ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, जेम्स फॉकनेर, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, जेवियर डोहर्टी।

अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जजाइ, उस्मान गनी, आफताब आलम, असगर स्टैनिकजइ, दौलत जदरान, गुलबदन नाइब, हामिद हसन, जावेद अहमदी, नजीबुल्लाह जदरान, नासिर जमाल, नवरोज मंगल, शापूर जदरान, सामिउल्लाह शेनवारी, शफीकुल्लाह शफीक।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement