अजेय अभियान बरकरार रखना चाहेंगे मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
वर्ल्ड कप में चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और खिताब के दावेदार न्यूजीलैंड की टीमें कल अपना अजेय अभियान बरकरार रखने के लिए
ऑकलैंड, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप में चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और खिताब के दावेदार न्यूजीलैंड की टीमें कल अपना अजेय अभियान बरकरार रखने के लिए उतरेंगी। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रोमांच हमेशा अपने चरम पर होता है। न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट में शानदार फार्म में है और उसने अब तक लगातार तीन जीत दर्ज की है और अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने एक जीत दर्ज की जबकि उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को 111 रन से रौंद दिया था लेकिन तूफान मर्सिया के कारण बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच नहीं हो पाया जिससे टीम की बड़ी जीत दर्ज करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
जरूर पढ़ें : जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत
Trending
अब तक हुए सभी वर्ल्ड कप में‘अंडरडाग’ के तमगे के साथ उतरी न्यूजीलैंड की टीम को घरेलू हालात में प्रबल दावेदार माना जा रहा है और वह टूर्नामेंट में अब तक की सबसे रोमांचक टीम रही है। कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के रूप में टीम के पास बेहतरीन फार्म में चल रहा आक्रामक बल्लेबाज है जो अकेले दम पर मैच का रूख बदलने की हिम्मत रखता है। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में केन विलियम्सन, रॉस टेलर और निचले क्रम में ल्यूक रोंची और ग्रांट इलियट बल्लेबाज को मजबूती देते हैं। वहीं गेंदबाजी में टिम साउथी जैसे धारदार गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी करने हुए 33 रन पर 7 विकेट लिए थे। उनके अलावा डेनियल विटोरी,एडम मिल्ने और ट्रैंट बोल्ट गेंदबाजी अटैक को और खतरनाक बनाता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की कप्तानी में कल इस वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलेगी। क्लार्क चोटिल होने के कारण पिछले मैच नहीं खेल पाए थे। क्लार्क के टीम में आने से उनकी जगह कप्तान कप्तानी कर रहे जॉर्ज बेली को बाहर बैठना पढ़ेगा। ऑस्ट्रेलिया को आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी से शानदार शुरूआत की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में मंहगी गेंदबाजी करने वाले जोश हैजलवुड की जगह पैट कमिंस को टीम में शामिल किया जा सकता है। 1
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिन्स, जोश हैजलवुड, जॉर्ज बेली, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फॉल्कनर
न्यूजीलैंड: ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, टॉम लैथम, मिशेल मैक्ग्लाशन , नाथन मैकुलम, काइल मिल्स