Barbados Tridents vs St Kitts and Nevis Patriots CPL 2020 (CRICKETNMORE)
18 अगस्त,नई दिल्ली। मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) का दूसरा मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला बुधवार सुबह 3 बजे से खेला जाएगा।
पिछले सीजन में दोनों ही टीमों में अच्छा प्रदर्शन किया था और राउंड रॉबिन स्टेज में 5-5 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। पैट्रियट्स एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई थी, जबकि बारबाडोस ने फाइनल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बारबाडोस ने 7 और पैट्रियट्स ने 3 मुकाबले जीते हैं। पिछले 5 मुकाबलों की ही बात की जाए तो पैट्रियट्स ने 4 में जीत दर्ज की है।