CPL 2020: पैट्रियट्स के खिलाफ जीत से आगाज करना चाहेगी चैंपियन बारबाडोस ट्रिडेंट्स,जानें संभावित प्लेइंग XI
18 अगस्त,नई दिल्ली। मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) का दूसरा मैच खेला जाएगा। भारतीय...
18 अगस्त,नई दिल्ली। मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) का दूसरा मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला बुधवार सुबह 3 बजे से खेला जाएगा।
पिछले सीजन में दोनों ही टीमों में अच्छा प्रदर्शन किया था और राउंड रॉबिन स्टेज में 5-5 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। पैट्रियट्स एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई थी, जबकि बारबाडोस ने फाइनल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
Trending
दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बारबाडोस ने 7 और पैट्रियट्स ने 3 मुकाबले जीते हैं। पिछले 5 मुकाबलों की ही बात की जाए तो पैट्रियट्स ने 4 में जीत दर्ज की है।
बारबाडोस ट्रिडेंट्स तीनों ही विभाग में मजबूत हैं। टॉप ऑर्डर में शाई होप औऱ जॉनसन चार्ल्स हैं, वहीं मिडल ऑर्डर में जॉनथन कार्टर और शमर ब्रूक्स हैं। ऑलराउंडर की भूमिका में कप्तान जेसन होल्डर औऱ कोरी एंडरसन जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।
पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हेडन वॉल्श जूनियर के साथ स्पिनर राशिद खान और एश्ले नर्स का डबल स्पिन अटैक टीम के गेंदबाजी को और मजबूत बनाता है।
वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की बात की जाए तो टॉप ऑर्डर में क्रिस लिन और एविन लुईस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं वहीं मिडल ऑर्डर में दिनेश रामदिन हैं। उनका साथ देने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डंक हैं।
गेंदबाजी में कप्तान रयाद एमरिट और सोहेल तनवीर का अनुभव टीम के पास है। वहीं तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, अल्जारी जौसेफ औऱ ईश स्पिनर सोढ़ी विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं।
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: क्रिस लिन, एविन लुईस, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), बेन डंक, निकोलस केली, जोशुआ डी सिल्वा, रयाद एमरिट (कप्तान), सोहेल तनवीर, ईश सोढ़ी, शेल्डन कॉटरेल, अल्जारी जोसेफ
बारबाडोस ट्रिडेंट्स: जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, जस्टिन ग्रीव्स, जोनाथन कार्टर, कोरी एंडरसन, जेसन होल्डर (कप्तान), रेमन रीफर, एश्ले नर्स, राशिद खान, हेडन वॉल्श जूनियर
इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और मोबाइल ऐप हॉट स्टार पर लाइव देख सकेंगे।