Chennai Super Kings (© BCCI)
चेन्नई, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पिछले दो मैचों में लगातार दो हार झेल चुकी मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले आईपीएल मैच में हार के क्रम को तोड़ने उतरेगी। चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
बेंगलोर से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्न्ई ने 28 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिऐ थे। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 48 गेंदों पर पांच चौके और सात छक्के के सहारे नाबाद 84 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया था। टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन वह इससे चूक गईं।