Delhi Daredevils vs Rajasthan Royals ()
नई दिल्ली, 1 मई (CRICKETNMORE)| नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बुधवार (2 मई) को अपने होमग्राउंड फिरोजशाह कोटला मैदान में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।
गौतम गंभीर के इस्तीफे के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले अय्यर ने कप्तान के तौर पर पहले मैच में केकेआर के खिलाफ जीत दिलाई थी। इसके बाद उसे करीबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम जीत की पटरी से नीचे उतर गई।
8 में से सिर्फ 2 मैच जीती दिल्ली की टीम की प्लेऑफ की राह अब बहुत मुश्किल हो चुकी है और अगर उसे रेस में बरकरार रहना है तो बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। खुद कप्तान अय्यर भी इस बात को दोहरा चुके हैं कि अब उन्हें बाकी बचे मैच जीतने हैं।