Advertisement
Advertisement
Advertisement

देवधर ट्रॉफी फाइनल : प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा वेस्ट जोन

गत चैम्पियन वेस्ट जोन कल यहां देवधर ट्रॉफी अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में ईस्ट जोन के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:00 AM

मुम्बई, 02 दिसम्बर (हि.स.) । गत चैम्पियन वेस्ट जोन कल यहां देवधर ट्रॉफी अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में ईस्ट जोन के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। ईस्ट जोन ने 30 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में पिछले साल के उप विजेता उत्तर क्षेत्र पर 52 रन की आसान जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी जबकि दक्षिण क्षेत्र ने कल दूसरे सेमीफाइनल में संकट में घिरने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:00 AM

वेस्ट जोन को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा और कल सेमीफाइनल के दौरान इस्तेमाल हुए विकेट का उपयोग ही फाइनल में किया जाएगा। घरेलू टीम के पास ऑलराउंड क्षमता है जबकि ईस्ट जोन की टीम अपने कप्तान मनोज तिवारी पर काफी अधिक निर्भर है।

Trending

मैच के नतीजे में बल्लेबाजी अहम भूमिका निभाएगी और ऐसे में वेस्ट जोन के बल्लेबाजी क्रम की गहराई महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की टीम एक समय काफी मुश्किल स्थिति में थी लेकिन दक्षिण क्षेत्र ने विरोधी टीम के शीर्ष स्कोरर सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के कैच टपकाकर टीम को वापसी का मौका दे दिया। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के बावजूद वेस्ट जोन का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है जिसमें शीर्ष क्रम में अंबाती रायुडू और कप्तान यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement