मोहाली, 22 मार्च । वर्ल्ड टी-20 के सुपर 10 स्टेज के ग्रुप 1 मैच में आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम आमनें-सामनें होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। अगर कीवी टीम ऐसा करने में कामयाब होती है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर लेगी। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन की शानदार जीत के वाली पाकिस्तान की टीम को चिर- प्रतिद्वंदी भारत के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अगर पाकिस्तान ये मुकाबला भी हार जाता है तो उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा।
न्यूजीलैंड: इस वर्ल्ड टी-20 में कीवी टीम मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है। मिचेल सैंटनर, ईश सोढी और नाथन मैकुलम की स्पिन तिकड़ी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है और अगर आज के मैच में फिर स्पिन का जादू चलता है तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अब तक इस टूर्नामेंट में हुए मुकाबलों में बैटिंग कीवियों का कमजोर पक्ष रही है। सुपर 10 स्टेज को दोनों ही मुकाबलों में टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही है।