Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड टी-20: जीत की हैट्रिक लगाकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा न्यूजीलैंड

मोहाली, 22 मार्च । वर्ल्ड टी-20 के सुपर 10 स्टेज के ग्रुप 1 मैच में आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम आमनें-सामनें होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम आज पाकिस्तान

Advertisement
जीत की हैट्रिक लगाकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा न्यूजीलैंड
जीत की हैट्रिक लगाकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा न्यूजीलैंड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 22, 2016 • 02:40 PM

मोहाली, 22 मार्च । वर्ल्ड टी-20 के सुपर 10 स्टेज के ग्रुप 1 मैच में आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम आमनें-सामनें होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। अगर कीवी टीम ऐसा करने में कामयाब होती है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर लेगी। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 22, 2016 • 02:40 PM

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन की शानदार जीत के वाली पाकिस्तान की टीम को चिर- प्रतिद्वंदी भारत के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अगर पाकिस्तान ये मुकाबला भी हार जाता है तो उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा। 

Trending

न्यूजीलैंड: इस वर्ल्ड टी-20 में कीवी टीम मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है। मिचेल सैंटनर, ईश सोढी और नाथन मैकुलम की स्पिन तिकड़ी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है और अगर आज के मैच में फिर स्पिन का जादू चलता है तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अब तक इस टूर्नामेंट में हुए मुकाबलों में बैटिंग कीवियों का कमजोर पक्ष रही है। सुपर 10 स्टेज को दोनों ही मुकाबलों में टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही है। 

पाकिस्तान: कोलकाता में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाक टीम पर वापसी करने का दबाव होगा। मुख्य बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और तेज गेंदबाज वहाब रियाज के चोटिल होने के बाद कप्तान शाहिद अफरीदी की परेशानियों में और इजाफा हो गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल लग रहा है। गेंदबाजी की बात की जाए तो अब तक मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी में अभी तक वह धार नहीं दिखी है जो एशिया कप में देखने को मिली थी।  

क्या कहते हैं आंकड़े

आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पर भारी साबित हो सकती है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ 14 टी-20 मुकाबलों में खेले हैं जिसमें पाक को 8 औऱ कीवी टीम को 6 में जीत हासिल हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों ने कुल चार मैच खेले हैं जिसमें पाकिस्तान को तीन और न्यूजीलैंड को केवल एक मैच में जीत मिली है। 

टीमें इस प्रकार है
पाकिस्तान: अनवर अली, वहाब रियाज, शोएब मलिक, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद, उमर अकमल, मोहम्मद समी, शारजील खान, खालिद लतीफ, अहमद शहजाद।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, ट्रेंट बोल्ट, नाथन मैकुलम, कोलिन मुनरो, ल्यूक रोंची, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ग्रांट इलियट, मिशेल मैकलैग्न, एडम मिलने, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटरन, टिम साउथी।

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement