Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB vs DC: करो या मरो मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी विराट कोहली की आरसीबी,देखें संभावित प्लेइंग XI

बेंगलुरू, 7 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। किस्मत और नाकामी से लड़ रही विश्व के...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 07, 2019 • 11:57 AM
Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals
Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals (Google Search)
Advertisement

बेंगलुरू, 7 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। किस्मत और नाकामी से लड़ रही विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली की यह टीम बैंगलोर को अभी तक लगातार मैच हार मिली हैं। दिल्ली के खिलाफ वह जीत का खाता खोलना चाहेगी। 

बैंगलोर और दिल्ली लगभग एक जैसी ही स्थिति में हैं। अंतर यह है कि दिल्ली के हिस्से किसी तरह दो जीत आ चुकी है। तो यह शायद बैंगलोर के लिए इस संस्करण में जीत का खाता खोलने का सबसे सही मौका है। वहीं दिल्ली के लिए भी यह जीत की राह पर लौटने का सुनहरा अवसर है। 

Trending


हालांकि बैंगलोर के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। अब उसके 9 मैच बचे हैं,जिसमें प्लेऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए 8 मैच जीतने हैं। 

यह मैच बैंगलोर के घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर बैंगलोर ने अपना पिछला मैच शुक्रवार को खेला है। कोलकाता के खिलाफ खेले गए इस मैच में कप्तान विराट और अब्राहम डिविलियर्स ने अर्धशतकीय पारियां खेल अपनी टीम को 205 का स्कोर दिया था, लेकिन बैंगलोर के गेंदबाज इस लक्ष्य को भी बचा नहीं सके और रसेल आखिरी में 13 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेल कोलकाता को जीत दिला ले गए। 

PICS: देखें किस टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं,इंडिया इस नंबर पर

कोहली को अपनी गेंदबाजी की चिंता ज्यादा होगी जो कोलकाता के खिलाफ कभी भी रन रोकने में सफल नहीं रही। युजवेंद्र चहल और पवन नेगी टीम के सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए थे। दोनों ने छह की रन रेट से रन दिए थे और मध्य में मिलकर तीन विकेट लकर कोलकाता को परेशानी में डाला था। 

इन दोनों के अलावा कोई और गेंदबाज रनों पर अंकुश नहीं लगा पाया था। कोहली की चिंता अपने गेंदबाजों को लय में लाने की होगी क्योंकि दिल्ली के पास ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज हैं जो तूफान खड़ा कर सकते हैं। 

कोलकाता के मैच में कोहली की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे क्योंकि उनके पास मोइन अली के रूप में एक और विश्व स्तरीय स्पिनर था। ऐसे में जब चहल और नेगी ने रनों पर अंकुश लगाया था तो मोइन भी बैंगलोर के लिए किफायती साबित हो सकते थे। 

दिल्ली भी इस मैच में अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त खाकर आ रही है। हैदराबाद के खिलाफ उसके बल्लेबाजों ने निराश किया था। गलत शॉट सेलेक्शन के कारण दिल्ली ने अहम समय पर अहम विकेट गंवाए थे। मैच के बाद टीम के मुख्य कोच रिकी पोटिग ने भी यह बात मानी थी। 

इस मैच में पोटिंग ने जरूर अपने बल्लेबाजों को इस संबंध में हिदायत दी होगी। 

गेंदबाजी में दिल्ली मजबूत है। उसके पास कागिसो रबादा, क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव/ टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीप), कॉलिन इनग्राम, एक्सर पटेल, क्रिस मॉरिस / ट्रेंट बाउल्ट, राहुल तेवतिया, कागिसिस रबाडा, संदीप लामीचाने, इशांत शर्मा
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS IPL 2019