Preview Saint Lucia Aim For Revenge And Revival Ahead Of Clash Against Trinbago Knight Riders (Image Source: Google)
कैरेबियन प्रीमियर लीग में 7वें मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन दोनों ही टीमें आईपीएल के फाइनल में भिड़ी थी जहां नाइट राइडर्स की टीम ने बाजी मारी। इस साल लूसिया किंग्स की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है और टीम अपना पहला मैच हार चुकी है और उनकी नजर एक जबरदस्त वापसी करने पर होगी।
सेंट लूसिया किंग्स बनाम त्रिनबागो नाइट राइडर्स Head To Head:
- कुल मैच - 13
- सेंट लूसिया किंग्स - 2
- त्रिनबागो नाइट राइडर्स - 11
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। पिछले साल किरोन पोलार्ड की कप्तानी में उन्होंने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए किताब पर कब्जा किया था। हालांकि उन्हें इस सीजन के पहले मैच में गुयाना अमेजन वारियर्स के हाथों हार मिली और अब टीम वापसी करना चाहेगी।