CPL 2021: कीरोन पोलार्ड और फाफ डु प्लेसिस की टीम होगी आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा है भारी
कैरेबियन प्रीमियर लीग में 7वें मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन दोनों ही टीमें आईपीएल के फाइनल में भिड़ी थी जहां नाइट राइडर्स की टीम ने बाजी मारी। इस साल लूसिया किंग्स...
कैरेबियन प्रीमियर लीग में 7वें मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन दोनों ही टीमें आईपीएल के फाइनल में भिड़ी थी जहां नाइट राइडर्स की टीम ने बाजी मारी। इस साल लूसिया किंग्स की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है और टीम अपना पहला मैच हार चुकी है और उनकी नजर एक जबरदस्त वापसी करने पर होगी।
सेंट लूसिया किंग्स बनाम त्रिनबागो नाइट राइडर्स Head To Head:
Trending
- कुल मैच - 13
- सेंट लूसिया किंग्स - 2
- त्रिनबागो नाइट राइडर्स - 11
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। पिछले साल किरोन पोलार्ड की कप्तानी में उन्होंने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए किताब पर कब्जा किया था। हालांकि उन्हें इस सीजन के पहले मैच में गुयाना अमेजन वारियर्स के हाथों हार मिली और अब टीम वापसी करना चाहेगी।
सेंट लूसिया किंग्स की ओर से सबकी नजर सिंगापुर के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड पर होगी जिन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाया था।
ओबेड मैक्कॉय ने पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए 3 विकेट चटकाए थे। आने वाले मैचों में भी उन्हें ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स की बात करें तो कप्तान पोलार्ड टीम के सबसे बड़े तुरुप का इक्का है। इसके अलावा सुनील नरेन भी गेंदबाजी में कमाल करने में माहिर है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उडाना टीम में शामिल है और उन्होंने बारबाडोस के खिलाफ 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। बल्लेबाजों की बात करें तो पोलार्ड के अलावा टिम सीफर्ट, कॉलिन मुनरो और लेंडल सिमंस शामिल है जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं।
त्रिनबागो के खिलाफ कुछ ऐसा हो सकता है लूसिया किंग्स का प्लेइंग इलेवन -
रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर, फाफ डु प्लेसिस, मार्क देयाल, रोस्टन चेज, टिम डेविड, समित पटेल, कीमो पॉल, उस्मान कादिर, ओबेड मैककॉय, अल्जारी जोसेफ।