Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सबक लेते हुए कल जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 02:55 AM
India vs England,Carlton Mid Tri- Series
India vs England,Carlton Mid Tri- Series ()
Advertisement

ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 19 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सबक लेते हुए कल जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत के लिये भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने उम्दा गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई रनगति को बांधे रखा। भारत के लिये यह अच्छा संकेत रहा क्योंकि टेस्ट सीरीज में उसकी गेंदबाजी दोयम दर्जे की थी।


ये भी पढ़ें : अपना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एंडरसन ने दी डी विलियर्स को बधाई

Trending



भुवनेश्वर फिटनेस समस्याओं के कारण पहले तीन टेस्ट नहीं खेल सके और चौथे में वह फार्म में नहीं थे। पांच दिन के आराम और नेट पर मेहनत के बाद उन्होंने कल अच्छी गेंदबाजी की। पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे बायें हाथ के स्पिनर अक्षर ने भी प्रभावित किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन पर भरोसा करके आखिरी ओवरों में उन्हें गेंद सौंपी।

धोनी को पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। विकेटों के पतन के बीच शर्मा ने संयम नहीं खोया और अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदला। वह विकेटों के बीच तेज दौड़ भी रहे थे और स्ट्राइक बदलने को तत्पर रहे जो पिछले साल विदेशी सरजमीं पर खेले गए वनडे मैचों में वह नहीं कर पा रहे थे। यदि उनका फार्म बरकरार रहता है तो भारत की सलामी जोड़ी की समस्या भी सुलझ जायेगी।

पिछले कुछ साल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का वनडे रिकार्ड अच्छा रहा है। भारत ने 2011 दौरे पर एक भी मैच नहीं जीता था लेकिन उसके बाद 15 में से 12 मैच जीते जिनमें से चार इंग्लैंड में खेले गए।

दूसरी ओर एलेस्टेयर कुक की जगह नये कप्तान ईयोन मोर्गन के साथ खेल रही इंग्लैंड टीम के पास नयी रणनीतियां अपनाने और रन पर अमल करने का समय नहीं बचा है। नेट अ5यास के दौरान इंग्लैंड ने अपने पूर्व स्टार हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटाफ की सेवायें ली जिससे टीम का आत्मविश्वास बढा होगा। फ्लिंटाफ यहां बिग बैश लीग खेल रहे हैं जबकि केविन पीटरसन भी इस टूर्नामेंट के लिये ऑस्ट्रेलिया में हैं लेकिन उनसे मदद नहीं ली गई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार,मोहम्मद शमी, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा।

इंग्लैंड- ईयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बालांस, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, जो रूट, जेम्स टेलर, जेम्स ट्रेडवेल और क्रिस वोक्स।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS