Advertisement

IPL 2019: रोहित की मुंबई के खिलाफ जीत का लय कायम रखने उतरेगी कोहली की आरसीबी,देखें संभावित XI 

मुंबई, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शुरुआती छह मैचों के बाद पहली जीत दर्ज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने...

Advertisement
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 14, 2019 • 05:56 PM

मुंबई, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शुरुआती छह मैचों के बाद पहली जीत दर्ज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की लय कायम रखना चाहेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 14, 2019 • 05:56 PM

विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम आईपीएल के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम है, जिसे लीग के शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर से पहले दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) को 2013 में शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 

Trending

बेंगलोर ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घर में आठ विकेट से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से शिकस्त मिली है।

मुंबई इस समय सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि सात मैचों में एक जीत के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। 

पंजाब के खिलाफ मैच में बेंगलोर के बल्लेबाजों का फॉर्म में लौटना मुंबई इंडियंस के खतरे की घंटी है,खासकर विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स का। 

डिविलियर्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 59 रन पांच चौके और दो छक्के जड़े थे और वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। पंजाब से मिले 174 रन के लक्ष्य को दो विकेट ही खोकर हासिल करने के बाद बेंगलोर के बल्लेबाज आत्मविश्वास से लबरेज हैं। 

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सात मैचों में 11 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा डेल स्टेन के टीम से जुड़ने से बेंगलोर की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है। 

दूसरी तरफ, मुंबई के चिंता की बात यह है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा ऑउट ऑफ फॉर्म में है। हालांकि क्विंटन डी कॉक का अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक भी लगाया है। वह सात मैचों में अबतक 238 रन बना चुके हैं। 

मध्यक्रम में किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या भी अच्छा कर रहे हैं। 

गेंदबाज में क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह सात मैचों में अबतक आठ विकेट हासिल कर चुके हैं। 

टीमें (संभावित) : 

बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोइन अली, पवन नेगी, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी। 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, क्विंटन डी कॉक, केरन पोलार्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह।
 

Advertisement

Advertisement