Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore (CRICKETNMORE)
मुंबई, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शुरुआती छह मैचों के बाद पहली जीत दर्ज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की लय कायम रखना चाहेगी।
विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम आईपीएल के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम है, जिसे लीग के शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर से पहले दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) को 2013 में शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
बेंगलोर ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घर में आठ विकेट से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से शिकस्त मिली है।