पृथ्वी शॉ ने खेली 185 रनों की तूफानी पारी, एक साथ तोड़ा धोनी-कोहली का अनोखा रिकॉर्ड
कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने मंगलावर को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 9 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जीत के हीरो हरे
कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने मंगलावर को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 9 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में मुंबई का मुकाबला 11 मार्च को कर्नाटक की टीम से होगा। जीत के हीरो हरे पृथ्वी ने 123 गेंदों में 21 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 185 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पृथ्वी ने बतौर भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने ना कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारती कप्तान धोनी और मौजूदा कप्तान कोहली के नाम थे।
Trending
इससे पहले धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में हुए मुकाबले में 145 गेंदों में नाबाद 183 रन और कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में हुए मैच में 148 गेंदों में 183 रनों की पारी खेली थी।
Highest individual score by an Indian in a List A chase:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 9, 2021
185* (123) - Prithvi Shaw vs Saurashtra, Delhi, Today
183* (145) - MS Dhoni vs SL, Jaipur, 2005
183 (148) - Virat Kohli vs PAK, Dhaka, 2012#PrithviShaw
पृथ्वी ने इस विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 मैच में 196.3 की औसत और 134.78 की स्ट्राइक रेट से 589 रन बनाए हैं। जिसमें एक दोहरा शतक और और दो शतक शामिल हैं। पृथ्वी ने दिल्ली के खिलाफ 105*, पुडुचेरी के खिलाफ 227* और सौराष्ट्र के खिलाफ 185 रन बनाए और तीनों ही पारियों में वह नाबाद पवेलियन लौटे।
Prithvi Shaw Is In Red Hot Form @PrithviShaw
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 9, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ#VijayHazareTrophy2021 #Mumbai #DelhiCapitals #PrithviShaw pic.twitter.com/v3RDfYT6zd
खराब फॉर्म के चलते सिलेक्टर्स ने पृथ्वी को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि अपनी शानदार फॉर्म से उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की दावेदारी पेश की है। इंग्लैंड के खिलाफ 23 मार्च से शुरू होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा होना अभी बाकी है।