Prithvi Shaw (Twitter)
17 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। इंदौर में 21 फरवरी से शुरू होने वाले भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई ने अपनी टीम का एलान कर दिया है।
टीम में ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है जो ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच के दौरान टखना मुड़ने के कारण क्रिकेट के मैदान से 3 महीने तक दूर थे। इसके चलते वह टेस्ट सीरीज में भी हिस्सी नहीं ले सके थे। इसके अलावा टीम की कप्तान अंजिक्य रहाणे को सौंपी गई है।
अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पृथ्वी ने अपने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया था। इस सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।