पृथ्वी शॉ ने की वापसी, इस टूर्नामेंट के लिए सिलेक्टर्स ने टीम में किया शामिल
17 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। इंदौर में 21 फरवरी से शुरू होने वाले भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया
17 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। इंदौर में 21 फरवरी से शुरू होने वाले भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई ने अपनी टीम का एलान कर दिया है।
टीम में ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है जो ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच के दौरान टखना मुड़ने के कारण क्रिकेट के मैदान से 3 महीने तक दूर थे। इसके चलते वह टेस्ट सीरीज में भी हिस्सी नहीं ले सके थे। इसके अलावा टीम की कप्तान अंजिक्य रहाणे को सौंपी गई है।
Trending
अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पृथ्वी ने अपने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया था। इस सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
गुरूवार को बेंगलौर स्थिथ नेशनल क्रिकेट अकेडमी में पृथ्वी शॉ ने यो-यो टेस्ट पास किया। जिसके बाद अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली मुंबई की सिलेक्शन कमेटी ने उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया।
टीम इस प्रकार है
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, सूर्यकुमार यादव, आकाश पारकर, ईशनाथ केरकर, धरमिल मटकर, शम्स मुलानी, शुभम रंजने, तुषार देशपांडे, रोयसटन डियास।