इस समय पृथ्वी शॉ शायद अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनकी किस्मत उनसे काफी रुठी हुई है क्योंकि भारतीय टीम में जगह बनाना तो दूर वो मुंबई की टीम में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं। ताजा खबर ये है कि उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की 16 सदस्यीय टीम से भी बाहर कर दिया गया जिसके बाद इस युवा बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
शॉ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे बताओ, भगवान, मुझे और क्या देखना है। अगर 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाकर भी, मैं काफी अच्छा नहीं हूं, लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग मुझ पर अभी भी विश्वास करेंगे क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा, ओम साई राम।"
शॉ की इस स्टोरी के वायरल होने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने भी शॉ पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एमसीए के एक अधिकारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शॉ की फिटनेस और अनुशासन की कमी उनके न चुने जाने के पीछे मुख्य कारण थे। MCA के एक अधिकारी ने PTI से कहा, "कोई भी शॉ का दुश्मन नहीं है। वो खुद अपना दुश्मन है।"