Indian Cricket Team (Google Search)
22 जनवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए शिखऱ धवन टी-20 के साथ-साथ वनडे टीम से भी बाहर हो गए हैं।
सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने धवन की जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में मौका दिया है। 20 वर्षीय शॉ को पहली बार लिमिटेड ओवर टीम में उन्हें शामिल किया गया है।
शॉ टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे पर उनको चोट लगी थी जिसके कारण वह बाहर हो गए थे और फिर डोपिंग के कारण भी वह बाहर ही रहे थे। भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच उन्होंने 2018 में खेला था।