Advertisement

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान,शिखर धवन की जगह 20 साल के खिलाड़ी को मौका

22 जनवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए शिखऱ धवन टी-20 के साथ-साथ वनडे

Advertisement
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2020 • 10:16 AM

22 जनवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए शिखऱ धवन टी-20 के साथ-साथ वनडे टीम से भी बाहर हो गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2020 • 10:16 AM

सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने धवन की जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में मौका दिया है। 20 वर्षीय शॉ को पहली बार लिमिटेड ओवर टीम में उन्हें शामिल किया गया है। 

Trending

शॉ टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे पर उनको चोट लगी थी जिसके कारण वह बाहर हो गए थे और फिर डोपिंग के कारण भी वह बाहर ही रहे थे। भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच उन्होंने 2018 में खेला था। 

शॉ इस समय न्यूजीलैंड में हैं और इंडिया-ए की टीम से खेल रहे हैं। शॉ ने इंडिया-ए से खेलते हुए न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ दूसरे वनडे में 100 गेंदों में 150 रन की तूफानी पारी खेली थी।

भारत को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, केदार जाधव।
 

Advertisement

Advertisement