Advertisement

दर्द बयां करती इंस्टा स्टोरी, इन 4 खिलाड़ियों के फिर टूटे दिल; सेलेक्टर्स ने किया नज़रअंदाज

भारतीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Cricket Image for दर्द बयां करती इंस्टा स्टोरी, इन 4 खिलाड़ियों के फिर टूटे दिल; सेलेक्टर्स ने किया न
Cricket Image for दर्द बयां करती इंस्टा स्टोरी, इन 4 खिलाड़ियों के फिर टूटे दिल; सेलेक्टर्स ने किया न (Prithvi Shaw Instagram story)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 01, 2022 • 10:52 AM

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ ब्लू आर्मी वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इन दोनों ही टूर के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन चार खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टीम घोषित किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर अपना दुख साझा किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 01, 2022 • 10:52 AM

पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw)

Trending

भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को नज़रअंदाज किया है। इंडियन टीम में ना चुने जाने के कारण 22 साल के पृथ्वी काफी दुखी हैं। उन्होंने टीम घोषित किए जाने के बाद अपने इंस्ट्रग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में लिखा था 'उम्मीद है कि आप सब देख रहे होंगे साईं बाबा।'

पृथ्वी की स्टोरी में उनका दुख झलक रहा है। बता दें कि इस युवा ने 56.04 की औसत और 125.2 के स्ट्राइक रेट से लिस्ट A में कुल 2410 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में वह 152 के स्ट्राइक रेट से 2354 रन चुके हैं। भारतीय टीम के लिए उन्होंने महज़ 1 ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

रवि बिश्नोई(Ravi Bishnoi)

22 साल के स्पिन गेंदबाज़ रवि बिश्नोई को भी भारतीय चयनकर्ता नज़रअंदाज करते दिखे हैं। इस टैंलेंटिड स्पिनर को भी ना ही न्यूजीलैंड टूर के लिए और ना ही बांग्लादेश टूर के लिए चुना गया है।

रवि बिश्नोई ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की। इस युवा गेंदबाज़ ने लिखा, 'वापसी हमेशा सेटबैक से ज्यादा मजबूत होती है।' 

उमेश यादव(Umesh Yadav)

गन गेंदबाज़ उमेश यादव ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था। उमेश यादव भी दुखी नज़र आ रहे हैं। उन्होंने भी अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की। उमेश ने स्टोरी में लिखा, 'हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बना लें, लेकिन यह समझ लें कि भगवान आपको देख रहा है।'

बता दें कि उमेश यादव को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। 

नितीश राणा (Nitish Rana)

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा भी भारतीय टीम में ना चुने जाने के बाद कारण निराश हैं। नितीश राणा ने अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम तक का सफर तय किया था, लेकिन अपने डेब्यू के बाद वह सिर्फ 1 वनडे और 2 टी-20 मैच ही खेल सके। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

बीसीसीआई के द्वारा टीम घोषित करने के बाद नितीश राणा ने अपने इंटाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। उनकी स्टोरी में लिखा, 'Hope Hold on pain end.'

Advertisement

Advertisement