पृथ्वी शॉ ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा,इंग्लैंड की धरती पर पचास की Hattrick लगाकर मचाया धमाल
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। नॉर्थहेम्पटनशायर और वॉर्सेस्टरशायर के बीच रविवार (4 अगस्त) को नॉर्थम्प्टन में खेले गए मुकाबले में पृथ्वी ने...
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। नॉर्थहेम्पटनशायर और वॉर्सेस्टरशायर के बीच रविवार (4 अगस्त) को नॉर्थम्प्टन में खेले गए मुकाबले में पृथ्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा।
पृथ्वी ने नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए खेलते हुए 59 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें दस चौके औऱ एक छक्का जड़ा। वह इस मुकाबले में अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने इससे पहले मिडलसेक्स के खिलाफ 76 रन और डरहम के खिलाफ 97 रन की तूफानी पारी खेली थी।
Trending
मौजूदा वनडे कप में पृथ्वी का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने अभी तक खेली गई 5 पारियों में 58.80 की औसत से 294 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में नॉर्थहेम्पटनशायर ने वॉर्सेस्टरशायर को 130 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद में नॉर्थहेम्पटनशायर ने 6 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। पृथ्वी के अलावा रिकार्डो वास्कोनसेलोस ने 68 रन, वहीं जॉर्ज बार्टलेट ने 60 रन की पारी खेली।
72 vs Worcestershire striking at 122.03
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 4, 2024
That's Prithvi Shaw's third fifty in a row.
Enjoy his fine boundaries. pic.twitter.com/gTL4dANQLP
इसके जवाब में वॉर्सेस्टरशायर की टीम 39 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो घई। कप्तान जेक लिबी ने नाबाद 50 रन और टॉम टेलर ने 57 रन की पारी खेली, टीम का कोई औऱ बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका।
3 साल से हैं टीम इंडिया से बाहर
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बता दें कि पृथ्वी पिछले 3 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 2018 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पृथ्वी ने अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था।