पृथ्वी शॉ की धमाकेदार वापसी, 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से खेली तूफानी पारी
26 फरवरी,(CRICKETNMORE)। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई ने इंदौर में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा को 6 विकेट से रौंद दिया। चोटिल होने के कारण तीन महीन
26 फरवरी,(CRICKETNMORE)। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई ने इंदौर में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा को 6 विकेट से रौंद दिया।
चोटिल होने के कारण तीन महीन क्रिकेट से बाहर रहने के बाद लौटे पृथ्वी शॉ ने 47 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली।
Trending
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 140 रन बनाए। मुंबई ने 18.2 ओवर में चार विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे (31) ने पृथ्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद मुंबई की पारी थोड़ी लड़खड़ाई और उसका स्कोर 4 विकेट पर 117 रन हो गया। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 24 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार करवाई।