Prithvi Shaw (Twitter)
26 फरवरी,(CRICKETNMORE)। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई ने इंदौर में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा को 6 विकेट से रौंद दिया।
चोटिल होने के कारण तीन महीन क्रिकेट से बाहर रहने के बाद लौटे पृथ्वी शॉ ने 47 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 140 रन बनाए। मुंबई ने 18.2 ओवर में चार विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।