22 जनवरी। पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ ऑफिशियल दूसरे वनडे मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी की और 35 गेंद रप 48 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में पृथ्वी शॉ ने 5 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे। दूसरे अनऑफिशयल वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ए टीम ने 230 रन बनाए जिसके जबाव में भारत ए टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह से भारत ए टीम ने अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज में 2- 0 की अजेय बढ़त बना ली। आखिरी ऑफिशियल वनडे मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा।
ऑफिशियल दूसरे वनडे मैच में मयंक अग्रवाल ने 29 गेंद पर 29 रन, शुभमन गिल ने 21 गेंद पर 39 रन, संजू सैमसन ने 21 गेंद पर 39 रन, सूर्य कुमार यादव ने 18 गेंद पर 35 रन, विजय शंकर ने 25 गेंद पर नाबाद 20 रन और क्रुणाल पांड्या ने 13 गेंद पर नाबाद 15 रनों की पारी खेलकर दूसरे ऑफिशियल वन मैच में भारत को जीत दिलाई।