आस्ट्रेलिया-ए के साथ यहां ड्रममोयने ओवल मैदान पर जारी अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वुर पुजारा के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट खोकर 247 रन पर पारी घोषित कर दी। भारत ए के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे 108 रन बनाकर नाबाद रहे और पुजारा 54 रनों का योगदान दे आउट हुए।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरूआत करते हुए 100 रनों के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया ए के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। भारतीय टीम की फील्डिंग शानदार रही और इस दौरान एक हैरान कर देने वाला कैच भी देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 59वां ओवर उमेश यादव कर रहे थे और टिम पेन स्ट्राइक पर थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर एक पुल शॉट लगाने के चक्कर में पेन गेंद हवा में मार बैठे और बैकवर्ड स्कवेयर लैग पर खड़े पृथ्वी शॉ ने 'सुपरमैन' बनकर हैरान कर देने वाला कैच पकड़ लिया। ये कैच पकड़ने के बाद खुद शॉ को भी यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने इस नामुमकिन दिख रहे कैच को पकड़ लिया है।