साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को काफी बड़ा झटका लगा जब भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होकर सीरीज बाहर हो गए। टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।
यही वजह है कि बीसीसीआई ने अब रोहित शर्मा की जगह 31 साल के प्रियांक पांचाल को साउथ अफ्रीका भेजने का फैसला किया है। प्रियांक पांचाल साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई चार दिवसीय मैचों की सीरीज में इंडिया ए टीम के कप्तान भी थे। प्रियांक पांचाल को अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 साल पहले 2008 में ही डेब्यू कर लिया था।
प्रियांक पांचाल ने 3 नवंबर 2008 को सौराष्ट्र के खिलाफ गुजरात की ओर से अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज, दाएं हाथ से मीडियम पेस बॉलिंग भी करने में सक्षम है। प्रियांक ने नवंबर 2016 में गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके अगले ही महीने पांचाल किसी एक रणजी सीजन में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले गुजरात के पहले बल्लेबाज भी बने।