Priyansh Arya ने रचा इतिहास, RCB के स्टार बैटर का महारिकॉर्ड तोड़ ये कारनामा करने वाले बने नंबर-1 खिलाड़ी
पंजाब किंग्स के यंग बैटर प्रियांश आर्य ने IPL 2025 में 17 मैच खेलते हुए एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी के दम पर पूरे 475 रन ठोके। गौरतलब है कि इसी के साथ अब प्रियांश के नाम एक बड़ा

Priyansh Arya Record: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के यंग बैटर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में लगभग 180 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 17 मैच खेलते हुए एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी के दम पर पूरे 475 रन ठोके। गौरतलब है कि इसी के साथ अब प्रियांश के नाम एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बैटर देवदत्त पडिक्कल का 5 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा है जिसके बाद अब वो आईपीएल के इतिहास में बतौर भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी अपने डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। बता दें कि देवदत्त पडिक्कल ने साल 2020 में बतौर अनकैप्ड बैटर अपना आईपीएल डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने RCB के लिए पूरे सीजन में 473 रन बनाए थे। हालांकि अब ये रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के यंग बैटर प्रियांश आर्य के नाम दर्ज हो चुका है।
बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बैटर
प्रियांश आर्य - 475 रन (साल 2025)
देवदत्त पडिक्कल - 473 रन (साल 2020)
श्रेयस अय्यर - 439 रन (साल 2015)
तिलक वर्मा - 397 रन (साल 2022)
राहुल त्रिपाठी - 391 रन (साल 2017)
वेंकटेश अय्यर - 370 रन (साल 2021)
ये भी जान लीजिए कि प्रियांश आर्य और प्रभसिमसन सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और दोनों ने मिलकर साझेदारी करते हुए 532 रन जोड़े। इसी के साथ अब उन्होंने आईपीएल के इतिहास में बतौर अनकैप्ड प्लेयर की जोड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में अंबाती रायडू और सौरभ तिवारी को पछाड़ा है जिन्होंने साल 2010 में एक साथ मिलकर पूरे सीजन में 388 रन जोड़े थे।
Most runs by uncapped pair in an IPL season
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 3, 2025
532 - Prabhsimran & Priyansh 2025*
388 - Rayudu & Saurabh Tiwary, 2010
383 - Michael Lumb & Naman Ojha, 2010
288 - Suryakumar & Ishan Kishan, 2018 pic.twitter.com/lhRf21FEeq
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि 24 वर्षीय प्रियांश आर्य आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर (604 रन) और प्रभसिमरन सिंह (549) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने ये कारनामा 17 मैचों में 475 रन बनाते हुए किया।