प्रियांश आर्य का धमाका, चेन्नई पर टूटा छक्कों का तूफान, पंजाब ने ठोके 219 रन
प्रियांश आर्य ने महज 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 103 रन की पारी खेलकर पंजाब किंग्स को 219 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

प्रियांश आर्य ने महज 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 103 रन की पारी खेलकर पंजाब किंग्स को 219 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। शशांक सिंह और मार्को यानसन ने भी अहम पारियां खेलीं। वहीं, चेन्नई की गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों ही बेहद निराशाजनक रहीं।
आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और यह फैसला उनके स्टार बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने बिल्कुल सही साबित कर दिया। पंजाब की शुरुआत जरूर झटकों से भरी रही, लेकिन प्रियांश ने आक्रामक अंदाज में शानदार शतक जड़ते हुए टीम को 219/6 तक पहुंचा दिया।
पारी की शुरुआत चेन्नई के गेंदबाज़ मुकेश चौधरी ने धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने दूसरे ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने खलील अहमद की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए।
मार्कस स्टोइनिस को जीवनदान मिला, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। 5 ओवर में पंजाब का स्कोर था 54/3 और दबाव साफ दिखाई दे रहा था।
इसके बाद आए नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए। अश्विन ने एक ही ओवर में दोनों को आउट कर पंजाब को गहरे संकट में डाल दिया। स्कोर 8 ओवर में 83/5 हो चुका था।
लेकिन यहां से प्रियांश आर्य ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने शानदार अंदाज़ में पथिराना के एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया। प्रियांश की पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।
शशांक सिंह ने दूसरी छोर से सधी हुई पारी खेलते हुए 52 रन (36 गेंद) बनाए और प्रियांश के साथ मिलकर पंजाब को मजबूती दी।
14वें ओवर में नूर अहमद ने प्रियांश आर्य को आउट कर चेन्नई को बड़ी राहत दिलाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
अंत में मार्को यानसन ने 19 गेंदों में 34 रन की तेज़ पारी खेली और पंजाब के स्कोर को 219 रन तक पहुंचा दिया।
रवींद्र जडेजा और पथिराना कोई विकेट नहीं ले सके, जबकि अश्विन ने दो अहम विकेट जरूर चटकाए लेकिन काफी महंगे साबित हुए। खलील अहमद ने दो विकेट लेकर सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ी की, लेकिन उन्हें चेन्नई की खराब फील्डिंग का साथ नहीं मिला।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स इस बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।