IPL 2025 MI vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब ने प्लेऑफ में टॉप-2 की जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही पंजाब के 19 अंक हो गए हैं और अब RCB बनाम LSG मैच का रिजल्ट चाहे जो भी हो, पंजाब क्वालिफायर-1 खेलेगी। दूसरी तरफ मुंबई को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम चौथे स्थान पर बनी रहेगी और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।
जयपुर में खेले गए IPL 2025 के 69वें हाईवोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे। पावरप्ले में टीम ने 52 रन बनाए लेकिन पांचवें ओवर में पहला विकेट रायन रिकेलटन (27 रन) के तौर पर गिरा। इसके बाद रोहित शर्मा (24) और तिलक वर्मा (1) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
मुंबई की पारी को फिर थामा सूर्यकुमार यादव ने, जिन्होंने 34 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। यह इस सीजन में उनका पांचवां और IPL करियर का 29वां अर्धशतक रहा। सूर्या ने 57 रन बनाए और उनके साथ नमन धीर ने अंतिम ओवरों में तेजी से 12 गेंदों पर 20 रन ठोके। हार्दिक पांड्या ने भी 26 रन जोड़े। मुंबई ने 20 ओवर में 184/7 का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत भले ही खराब रही और प्रभसिमरन जल्दी आउट हो गए, लेकिन उसके बाद प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस ने मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। दोनों के बीच 109 रन की साझेदारी हुई। जोश इंग्लिस ने 29 गेंद में फिफ्टी पूरी की, वहीं प्रियांश आर्या ने 27 गेंद पर अर्धशतक ठोका। इंग्लिस ने 73 रन और प्रियांश ने 62 रन बनाए। सैंटनर ने दोनों सेट बल्लेबाज़ों को आउट कर मुंबई को वापसी का मौका दिया। लेकिन तब तक पंजाब मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था। पंजाब ने यह मुकाबला दमदार अंदाज़ में 18.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 187 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और क्वालिफायर-1 के लिए क्वालिफाई कर लिया।
अब मुंबई को इंतजार रहेगा RCB और LSG के मुकाबले का। अगर RCB हारती है तो मुंबई एलिमिनेटर में उसी के खिलाफ खेलेगी, और अगर RCB जीत जाती है तो GT तीसरे नंबर पर खिसक जाएगी और मुंबई का मुकाबला गुजरात से होगा।