Advertisement

WC 2019: आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया,देखें संभावित प्लेइंग XI

साउथैम्प्टन, 5 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम यहां आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में आज साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। भारत का यह पहला मैच है लेकिन साउथ अफ्रीका दो मैच खेल चुकी है। पहले मैच में मेजबान...

Advertisement
India vs South Africa
India vs South Africa (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 05, 2019 • 09:05 AM

साउथैम्प्टन, 5 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम यहां आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में आज साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। भारत का यह पहला मैच है लेकिन साउथ अफ्रीका दो मैच खेल चुकी है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे पटका था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 05, 2019 • 09:05 AM

साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है, और अभी तक इस वर्ल्ड कप में अनचाहे में ही सही साउथ अफ्रीका इस तमगे से पीछा छुड़ाती नहीं दिख रही है। 

Trending

इंग्लैंड के खिलाफ हार समझ में आती है लेकिन बांग्लादेश के सामने नतमस्तक होना उसकी ख्याति के खिलाफ ही गया है। उसकी परेशानियां कम भी नहीं हो रही हैं। टूनार्मेंट की शुरुआत में ही उसके मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोटिल हो गए थे और अब लुंगी नगिदी 10 दिन के लिए बाहर हो गए हैं। उन्हें द ओवल में खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी। 

वहीं भारत के लिहाज से देखा जाए तो उसके लिए यह अच्छी खबर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज बिखर गए थे। ऐसे में साउथ अफ्रीका के दो मुख्य गेंदबाजों का न होना निश्चित ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात होगी। अब उनके सामने कगिसो रबादा की चुनौती अहम होगी। 

भारतीय बल्लेबाजी की लय शीर्ष-3 के प्रदर्शन पर काफी निर्भर करती है। इन तीन में से अगर एक भी अंत तक खड़े हो जाता है तो भारत का स्कोर अच्छा होता है। बीते दो साल में यही देखा गया है, लेकिन अगर शुरू के तीनों बल्लेबाज विफल हो जाते हैं तो भारतीय टीम के लिए उबरना मुश्किल होता दिखा है। 

Advertisement

Read More

Advertisement