West Indies vs New Zealand (CRICKETNMORE)
मैनचेस्टर, 22 जून (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज की टीम आज यहां वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में अबतक न्यूजीलैंड एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस संस्करण में टी-20 मोड में नजर आए हैं और हर मैच में बहुत जल्दी अपने विकेट गंवाए हैं। शाई होप को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाया है।
सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।
जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम ने प्रतियोगिता की दमदार शुरुआत की और पहले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन उसके बाद से टीम को आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।