Karachi Kings vs Peshawar Zalmi, PSL 2023 Dream 11 Team
PSL का दूसरा मुकाबला कराची किंग्स (Karachi Kings) और पेशावर जालमी (Peshawar Zalmi) के बीच सोमवार (14 फरवरी) को खेला जाएगा। पिछले साल कराची किंग्स के लिए स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। शोएब के बैट से पिछले सीजन 44 की औसत से 401 रन निकले थे। जेम्स विंस, शरजील खान और मैथ्यू वेड टीम की बैटिंग को ओर मजबूत कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ एंड्रयू टाय मोहम्मद आमिर संग मिलकर टीम की बॉलिंग को लीड करते नज़र आएंगे।
बाबर आजम पेशावर जालमी की अगुवाई करेंगे। बाबर के नाम पीएसएल में 31 मैचों में कुल 1366 रन दर्ज हैं। रोवमैन पॉवेल और शेरफेन रदरफोर्ड भी टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में पेशावर जालमी को कैरेबियाई फायर पावर मिल चुका है। टॉम कोहलर-कैडमोर भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने हाल ही में ILT20 में शानदार प्रदर्शन किया था।