Sikandar Raza vs Naseem Shah: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 10वें मैच में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रनों से हराकर अहम जीत हासिल की। इस मैच में ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन कलंदर्स के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए 20 ओवरों में 198 रन बना दिए। इसके बाद जब ग्लैडिएटर्स की टीम 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन ही बना सके और 63 रन से मैच हार गए।
इस मैच में लाहौर के बल्लेबाजों ने मिला जुला प्रदर्शन करके टीम के लिए एक बड़ा स्कोर बनाया। इसमें सिकंदर रजा ने भी एक अहम भूमिका निभाते हुए 16 गेंदों में 32 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दौरान 2 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका भी लगाया। इन 2 छक्कों में एक छ्क्का ऐसा था जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
रजा ने ये छ्क्का ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज नसीम शाह के खिलाफ लगाया। ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। 17वें ओवर की चौथी गेंद नसीम शाह ने थोड़ी शॉर्ट फेंकी जिस पर रजा ने क्रीज़ में पीछे जाकर मिड विकेट के ऊपर से गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
.@SRazaB24 MAXIMUM #SabSitarayHumaray l #QGvLQ l #HBLPSL8 pic.twitter.com/xZ77fLjaV7
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2023