PSL 6 - Multan Sultan beat Peshawar Zalmi by 8 wickets (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के 21वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पेशावर जाल्मी ने 8 विकेट से हराया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। टीम की ओर से वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कामरान अकमल ने 35 रन, हैदर अली ने 28 रन तो वही डेविड मिलर ने 22 रनों की पारी खेली।
मुल्तान सुल्तांस की ओर से शाहनवाज धानी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा ब्लेसिंग मुज़राबनी ने 1 विकेट अपने नाम किया।