PSL 6 - रिजवान-मकसूद ने की चौके-छक्कों की बारिश, मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 8 विकेट से हराया
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के 21वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पेशावर जाल्मी ने 8 विकेट से हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के 21वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पेशावर जाल्मी ने 8 विकेट से हराया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। टीम की ओर से वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कामरान अकमल ने 35 रन, हैदर अली ने 28 रन तो वही डेविड मिलर ने 22 रनों की पारी खेली।
Trending
मुल्तान सुल्तांस की ओर से शाहनवाज धानी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा ब्लेसिंग मुज़राबनी ने 1 विकेट अपने नाम किया।
166 रनों को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के शानदार 86 रन(9 चौके और 2 छक्के) और शोएब मकसूद के 61 रन (4 चौके और 5 छक्का) की मदद से की बदौलत लक्ष्य को 21 गेंद शेष रहते 16.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
पेशावर जाल्मी की ओर से मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इमरान के खाते में एक-एक विकेट गया।