PSL 6 - Peshwar Zalmi beat Islamabad united by 8 wickets to reach in the final (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के दूसरे एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 8 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इस्लामाबाद की ओर से हसन अली ने सबसे ज्यादा 16 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा कोलिन मुनरो ने 29 गेंदों में 44 रन बनाए। मुनरो ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों बल्लेबाजों के प्रयास से इस्लामाबाद की टीम ने पेशावर के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा।
पेशावर की टीम की ओर से वहाब रियाज और उमैद आसिफ ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान और आमाद बट्ट को एक-एक विकेट हासिल हुआ।