PSL 6: अफगानी ओपनर हज़रतुल्लाह जज़ई ने डेब्यू पर 17 गेंदों में ठोका अर्धशतक, पेशावर जाल्मी को 6 विकेट से मिली जीत
पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) के छठे सीजन के 24वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने कम स्कोर वाले मुकाबले में कराची किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पेशावर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) के छठे सीजन के 24वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने कम स्कोर वाले मुकाबले में कराची किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।
इस मुकाबले में पेशावर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ जब कराची के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। कराची की टीम मैच में कभी भी संभली हुई नजर नहीं आई और उनके बल्लेबाज लगातार पवेलियन आते और जाते रहे। अंत में निर्धारित 20 ओवरों में उन्होंने 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। टीम के लिए अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर साजिद खान ने 25 रनों का योगदान दिया।
Trending
पेशावर जाल्मी की ओर से कप्तान रियाज ने 3 विकेट, अबरार अहमद ने 3 विकेट तो वहीं समीन गुल के खाते में दो विकेट गया।
109 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी ने 11 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर ही एक आसान जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से अफगानी ओपनर हज़रतुल्लाह जज़ई ने 242.32 की स्ट्राइकट रेट से बल्लेबाजी कर 26 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। डेब्यू मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया और अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा हैदर अली ने 16 रनों का योगदान दिया।
कराची की ओर से इमाद वसीम ने 2 विकेट, नूर अहमद ने एक विकेट तो वही आमेर यामीन ने एक विकेट चटकाने का कारनामा किया।