PSL 6 - Peshwar Zalmi beat Karachi Kings by 6 wickets (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) के छठे सीजन के 24वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने कम स्कोर वाले मुकाबले में कराची किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।
इस मुकाबले में पेशावर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ जब कराची के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। कराची की टीम मैच में कभी भी संभली हुई नजर नहीं आई और उनके बल्लेबाज लगातार पवेलियन आते और जाते रहे। अंत में निर्धारित 20 ओवरों में उन्होंने 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। टीम के लिए अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर साजिद खान ने 25 रनों का योगदान दिया।
पेशावर जाल्मी की ओर से कप्तान रियाज ने 3 विकेट, अबरार अहमद ने 3 विकेट तो वहीं समीन गुल के खाते में दो विकेट गया।