Advertisement

टेस्ट रैंकिंग में पुजारा 10 वें और कोहली 15वें स्थान पर खिसके

आईसीसी की आज जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन इसके बावजूद वह रैंकिंग में

Advertisement
Virat Kohli and Cheteshwar Pujara
Virat Kohli and Cheteshwar Pujara ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 10:12 PM

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.) । आईसीसी की आज जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन इसके बावजूद वह रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। कोहली एक स्थान के नुकसान से 15वें स्थान पर हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 10:12 PM

टीम के बल्लेबाजों में अच्छी खबर सिर्फ अजिंक्य रहाणे के लिए है जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने तीसरे टेस्ट में 54 और नाबाद 52 रन की पारी खेली और वह नौ स्थान की लंबी छलांग के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार की रैंकिंग में सुधार हुआ है। जडेजा तीन स्थान के फायदे से 25वें जबकि भुवनेश्वर दो स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं।

Trending

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने शीर्ष तीन में वापसी की है। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे जबकि इंग्लैंड के इयान बेल ने शीर्ष 20 में जगह बना ली है। अमला ने कोलंबो में नाबाद 139 और 25 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को दुनिया की नंबर एक टीम बनाने में योगदान दिया। उन्हें इस उपलब्धि के लिए 34 अंक मिले जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

अमला दूसरे स्थान पर चल रहे श्रीलंका के कुमार संगकारा से 11 अंक पीछे हैं। एबी डिविलियर्स 899 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। कोलंबो टेस्ट में चार विकेट चटकाने वाले स्टेन को तीन अंक का नुकसान हुआ है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के रेयान हैरिस पर 33 अंक की बढ़त बना रखी है। टेस्ट आलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पांच में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर ने बांग्लादेश के साकिब अल हसन पर एक अंक की बढ़त बना रखी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement