जिम्बाब्वे के गरीब खिलाड़ियों को मिला 'स्पॉन्सर', खिलाड़ी ने पोस्ट की थी फटे हुए जूते की तस्वीर
जिम्बाब्वे के युवा खिलाड़ी रयान बर्ल ने अपने देश के क्रिकेट की गरीबी का हाल फैंस के सामने प्रकट किया था। बर्ल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके जूते काफी फटे नजर आ रहे थे।
जिम्बाब्वे के युवा खिलाड़ी रयान बर्ल ने अपने देश के क्रिकेट की गरीबी का हाल फैंस के सामने प्रकट किया था। बर्ल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके जूते काफी फटे नजर आ रहे थे। फोटो शेयर करते हुए बर्ल ने लिखा, 'क्या ऐसा हो सकता है कि हमें भी स्पॉन्सर मिल जाए ताकि हमें हर सीरीज के बाद जूतों को ऐसे चिपकाना ना पड़े।'
रयान बर्ल की इस अपील पर फैंस काफी ज्यादा भावुक हो गए थे। कुछ ही देर में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस गरीब देश के खिलाड़ियों की मदद के लिए गुहार लगाने लगे। इस बीच जाने माने ब्रांड पूमा ने रयान बर्ल की इस अपील पर रिएक्ट किया है।
Trending
पूमा ने रयान बर्ल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'वक्त आ गया है कि आप अपना ग्लू फेंक दे हम आपको कवर करेंगे।' रयान बर्ल ने पूमा के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं आप लोगों से जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। शुक्रिया हम तक पहुंचने के लिए।'
Time to put the glue away, I got you covered @ryanburl3https://t.co/FUd7U0w3U7
— PUMA Cricket (@pumacricket) May 23, 2021
Stronger together @ryanburl3https://t.co/BdB5vPz9UP
— PUMA Cricket (@pumacricket) May 23, 2021
बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट की हालत काफी ज्यादा खराब है। वहां के क्रिकेट बोर्ड्स के पास इतना पैसा नहीं है कि वो इन सभी चीजों पर ध्यान दे सके। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ऐसे देशों में शामिल है जहां खिलाड़ियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है।