Advertisement
Advertisement
Advertisement

जिम्बाब्वे के गरीब खिलाड़ियों को मिला 'स्पॉन्सर', खिलाड़ी ने पोस्ट की थी फटे हुए जूते की तस्वीर

जिम्बाब्वे के युवा खिलाड़ी रयान बर्ल ने अपने देश के क्रिकेट की गरीबी का हाल फैंस के सामने प्रकट किया था। बर्ल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके जूते काफी फटे नजर आ रहे थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 24, 2021 • 08:11 AM
Cricket Image for Puma Cricket Has Decided To Sponsor The Zimbabwe Player
Cricket Image for Puma Cricket Has Decided To Sponsor The Zimbabwe Player (Image Source: Google)
Advertisement

जिम्बाब्वे के युवा खिलाड़ी रयान बर्ल ने अपने देश के क्रिकेट की गरीबी का हाल फैंस के सामने प्रकट किया था। बर्ल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके जूते काफी फटे नजर आ रहे थे। फोटो शेयर करते हुए बर्ल ने लिखा, 'क्या ऐसा हो सकता है कि हमें भी स्पॉन्सर मिल जाए ताकि हमें हर सीरीज के बाद जूतों को ऐसे चिपकाना ना पड़े।'

रयान बर्ल की इस अपील पर फैंस काफी ज्यादा भावुक हो गए थे। कुछ ही देर में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस गरीब देश के खिलाड़ियों की मदद के लिए गुहार लगाने लगे। इस बीच जाने माने ब्रांड पूमा ने रयान बर्ल की इस अपील पर रिएक्ट किया है।

Trending


पूमा ने रयान बर्ल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'वक्त आ गया है कि आप अपना ग्लू फेंक दे हम आपको कवर करेंगे।' रयान बर्ल ने पूमा के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं आप लोगों से जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। शुक्रिया हम तक पहुंचने के लिए।'

बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट की हालत काफी ज्यादा खराब है। वहां के क्रिकेट बोर्ड्स के पास इतना पैसा नहीं है कि वो इन सभी चीजों पर ध्यान दे सके। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ऐसे देशों में शामिल है जहां खिलाड़ियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Ryan Burl