विराट कोहली के साथ डेब्यू करने वाले पुनीत बिष्ट ने टी-20 में बनाया World Record, छक्कों से ही पूरा किया शतक
मेघालय के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज पुनीत बिष्ट (Puneet Bisht) ने बुधवार (13 जनवरी) को चेन्नई के गुरु नानक कॉलेज ग्राउंड में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले मिजोरम के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड...
मेघालय के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज पुनीत बिष्ट (Puneet Bisht) ने बुधवार (13 जनवरी) को चेन्नई के गुरु नानक कॉलेज ग्राउंड में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले मिजोरम के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 4 बल्लेबाजी करने उतरे 34 वर्षीय बिष्ट ने 51 गेंदों में 6 चौकों और 17 छक्कों की मदद से नाबाद 146 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 102 रन तो अकेले 17 छक्कों से ही जड़ दिए.
नंबर 4 पर सबसे बड़ी पारी
पुनीत बिष्ट द्वारा बनाए गए नाबाद 146 रन, टी-20 के इतिहास में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दशुन शनाका के नाम था। शनाका ने साल 2016 में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के लिए नाबाद 131 रन बनाए थे।
Trending
Highest T20 score while batting at No.4 or below:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 13, 2021
146* - Punit Bisht for Meghalaya, today
131* - Dasun Shanaka for Sinhalese SC, 2016
129 - Daniel Christian for Middlesex, 2014
Bisht hit 17 sixes, now the highest by an Indian overtaking Shreyas Iyer's 15.#SMAT21
ऑस्ट्रेलिया के डैनियल क्रिश्चियन ने 2014 में मिडिलसेक्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए थे।
केएल राहुल को छोड़ा पीछे
Highest score by a wicket-keeper captain in T20 cricket:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 13, 2021
146* - PUNEET BISHT for Meghalaya, today
132* - KL Rahul for KXIP, 2020
113* - Ishan Kishan for Jharkhand, 2019
The record got broken thrice in three consecutive years - all by Indians.#SMAT21
यह टी-20 क्रिकेट में एक विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। पुनीत ने इस मामले में केएल राहुल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए नाबाद 131 रन की पारी खेली थी।
क्रिस गेल की बराबरी की
पुनीत बिष्ट एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी की। गेल ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 17 छक्के जड़े थे।
भारत के लिए एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 2019 में सिकिक्म के खिलाफ हुए मैच में खेली गई 147 रनों की पारी के दौरान 15 छक्के जड़े थे।
बता दें कि पुनीत भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दिल्ली के टीम लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला था। दोनों ने साल 2006 में एक साथ टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था।