मंदीप सिंह की अगुवाई वाली पंजाब क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। पंजाब ने अनमोलप्रीत सिंह के पहले टी-20 शतक की बदौलत सोमवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बड़ौदा को 20 रन से हराकर अपनी पहली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली। पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 113 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे। पंजाब के लिए अनमोलप्रीत के अलावा नेहाल वढेरा ने भी 27 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली और ये सुनिश्चित किया कि पंजाब 200 के पार पहुंचे। वहीं, जवाब में बड़ौदा ने अपना पहला विकेट सिर्फ 5 रन पर गंवा दिया लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए निनाद राठवा (22 गेंद में 47 रन) और अभिमन्युसिंह राजपूत (42 गेंद में 61 रन) के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई जिसने बड़ौदा को मैच में बनाए रखा।
जब ऐसा लग रहा था कि बड़ौदा इस मैच को जीत सकता है तभी 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। अर्शदीप सिंह ने क्रुणाल पंड्या (32 गेंदों पर 45 रन), शिवालिक शर्मा और भानु पनिया को आउट करके पंजाब की जीत सुनिश्चित कर दी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मैच में केवल 23 रन देकर चार विकेट लिए और अपनी टीम को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बना दिया। इससे पहले, अनमोलप्रीत ने 58 गेंदों में शतक जड़ा और नेहल वढेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 138 रन जोड़े, जिन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 61 रनों की मनोरंजक पारी खेली।
Punjab wins the Syed Mushtaq Ali Trophy for the first time ever!#SMAT2023 #DomesticCricket #Punjab #Syedmushtaqalitrophy pic.twitter.com/pRWx8ceXIy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 6, 2023