Advertisement
Advertisement
Advertisement

SMAT 2023: पंजाब की टीम ने रचा इतिहास, आंध्रा के खिलाफ 20 ओवर में 275 रन बनाकर तोड़े कई रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के ग्रुप सी मैच में पंजाब की टीम ने आंध्रा की ऐसी पिटाई की जिसे वो शायद ही कभी भूल पाएंगे। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 17, 2023 • 13:41 PM
SMAT 2023: पंजाब की टीम ने रचा इतिहास, आंध्रा के खिलाफ 20 ओवर में 275 रन बनाकर तोड़े कई रिकॉर्ड
SMAT 2023: पंजाब की टीम ने रचा इतिहास, आंध्रा के खिलाफ 20 ओवर में 275 रन बनाकर तोड़े कई रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Advertisement

मंदीप सिंह की अगुवाई वाली पंजाब क्रिकेट टीम ने मंगलवार (17 अक्तूबर) को रांची के जेएससीए स्टेडियम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ इतिहास रच दिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के ग्रुप सी मैच के दौरान पंजाब ने किसी भी भारतीय टी-20 टीम द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंजाब के बल्लेबाजों ने आंध्रा के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना दिए। 

ओपनर अभिषेक शर्मा ने 51 गेंदों में 112 रनों की धुआंधार पारी खेली और अभिषेक के बाद अनमोलप्रीत सिंह ने ऐसी तबाही मचाई जिसे देखकर फैंस को सुरेश रैना की याद आ गई। अनमोल ने सिर्फ 26 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 9 छक्के लगाए। इन दोनों की आतिशी पारियों के चलते पंजाब की टीम 20 ओवरों के अपने कोटे में 6 विकेट पर 275 रन बनाने में सफल रही।

Trending


पंजाब ने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) द्वारा बनाए गए 263 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके साथ ही टीम ने भारतीय टी-20 टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक 22 छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और 2013 में आरसीबी के 21 छक्कों को भी पीछे छोड़ दिया। इस मैच में आंध्र के हरिशंकर रेड्डी ने अपने चार ओवरों में 66 रन लुटाए, जबकि यारा पृथ्वीराज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 63 रन दिए।

Also Read: Live Score

पंजाब अपना पहला ग्रुप गेम सौराष्ट्र के खिलाफ 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 रन से हार गया था लेकिन ये मैच पंजाब को हारने के लिए इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी करनी होगी। पंजाब के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह, मयंक मार्कंडे और सिद्धार्थ कौल जैसे अनुभवी गेंदबाज खेल रहे हैं और ऐसे में आंध्रा के लिए इस मैच में पंजाब को टक्कर दे पाना भी मुश्किल होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement