Punjab Kings' batting coach Wasim Jaffer.(photo:@WasimJaffer14 /Twitter) (Image Source: IANS)
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने ओपनर प्रभसिमरन सिंह के प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा है कि उनकी फॉर्म टीम के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि टीम के पास जानी बेयरस्टो की सेवाएं नहीं हैं।
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन (86 नाबाद) और प्रभसिमरन सिंह (60) के शानदार अर्धशतकों से 20 ओवर में 197/4 का मजबूत स्कोर बनाया। नाथन एलिस ने 30 रन पर चार विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 192/7 रन पर रोक दिया।
प्रभसिमरन और धवन ने रॉयल्स के गेंदबाजों को मैदान में चारों तरफ पीटते हुए 4.2 ओवर में ही टीम के 50 रन पूरे कर दिए।